बकानी खेड़ा में मकान का ताला तोड़ कर ५ भेसे की चोरी झालावाड़ जिले के बकानी खेड़ा गांव में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मकान के पीछे का ताला तोड़कर पाँच भेसे चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है लोकेश पाटीदार द्वारा शनिवार दोपहर २ बजे जानकारी देते हुवे बताया की रात के समय सभी परिजन सोए हुए थे तब अज्ञात चोरों द्वारा गिरिराज पिता राम गोपाल जाति पाटीदार निवासी बकानी खेड़ा के यहा