कांडा: रंगीली नाकुरी में जल्दी होगा रामलीला मंचन, रामलीला कमेटी की किडनी पचार में हुई बैठक, आज से रामलीला तालिम शुरू
रंगीली नाकुरी के ऐतिहासिक स्व० बीसी जोशी स्टेडियम किडनी पचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलवन्त सिंह भौर्याल, रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर की अध्यक्षता में आज अगले महीने से आयोजित रामलीला मंचन को लेकर बैठक आहूत की गई ।। बैठक में आगामी रामलीला मंचन के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।।बैठक में रामलीला व्यवस्थापक ने दी जानकारी।