सिंहेश्वर- पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर एक तेज रफ्तार बस ने साईकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दिया. रविवार शाम साढ़े छह बजे बताया कि इस घटना में स्थल पर ही साईकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को बुढ़ावे पुल के समीप जाम कर दिया. वहीं बस चालक को पकड़ के उसके साथ जम कर मारपीट की गई. मारपीट में बस चालक भी घायल हो गया.