जौरा: जौरा शहर में जेल रोड पर अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़े गए, थाने में रखवाए
Joura, Morena | Nov 19, 2025 जौरा शहर में जेल रोड पर अवैध रेत का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा थाने में रखवाया। जानकारी के अनुसार बता दें की यह संपूर्ण कार्यवाही कलेक्टर महोदय के निर्देशन में की गई है कलेक्टर महोदय भ्रमण के लिए जौरा आए थे इस दौरान दो ट्रैक्टर जेल रोड पर अवैध रेट का परिवहन करते हुए पाए गए जिनको पड़कर जौरा थाने में रखवाया।