बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड छह गौरीपुर में सोमवार की शाम में दो अज्ञात ने 45 वर्षीय पंकज राय को अचेतावस्था में घर पर छोड़ा था। परिजनों ने देखा कि उसकी हालत ठंड से खराब बनी हुई थी। परिजन सोच ही रहे थे कि उसे अस्पताल लेकर जाएं, तब तक उसकी मौत हो गई। बताया गया कि खरीक के सिंहकुंड निवासी मृतक पंकज राय बीते करीब 10 वर्ष से अपने ससुराल..