बासुकिनाथ देवघर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 114 ए पर सिंघनी पोखर और हथनंगा के बीच एप्रोच रैंप स्लिप रोड नहीं बनने को लेकर 15 गांव के ग्रामीणों ने सिंघनी पोखर के पास गुरुवार 3 बजे एकत्र होकर विचार विमर्श कर धरना की दी चेतावनी।ग्रामीणों ने कहा गवार कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शीघ्र एप्रोच रैंप स्लिप रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो धरना के लिए बाध्य होंगे।