बिश्रामपुर: नदी में डूब रहे युवक को रेहला थाना के पुलिस ने बचाया, इलाज के लिए कराया भर्ती
नदी में डूब रहे युवक को रेहला थाना के पुलिस ने बचाया , इलाज के लिए कराया भर्ती। रेहला के निकट स्थित रेलवे पुल से कोयल नदी में गिरकर 100 मीटर कि दूरी पर गढ़े में फसे युवक को रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार और उनकी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला और बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतु भर्ती कराया है।