केसठ: कतकिनार पंचायत के वार्ड नंबर 2 में विकास कार्य शुरू, 260 और 290 फीट लंबी गली में बनेगी पीसीसी सड़क
Kesath, Buxar | Sep 15, 2025 केसठ प्रखंड अंतर्गत कतकिनार पंचायत के वार्ड नंबर 2 में विकास कार्य की शुरुआत हो गई है। एमएलसी राधा चरण सेठ की पहल पर यहां 260 और 290 फीट लंबी गली में ईंट सोलिंग और पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य पर लगभग 4 लाख 60 हजार रुपये खर्च होंगे।