पखांजूर: पी.वी. 78 सड़क किनारे पड़े अवैध कबाड़ दुर्घटना को दे रहे न्योता, नियम-कायदों को किया जा रहा दरकिनार
परलकोट क्षेत्र के जनकपुर पी.व्ही-78 में इन दिनों कबाड़ कारोबारियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। शासन-प्रशासन के नियम-कायदों को ठेंगा दिखाते हुए यहां हाइवे सड़क के बिलकुल सटे फुटपाथ पर कबाड़ फैलाकर रखा जा रहा है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है।