तरबगंज: वजीरगंज के महराजगंज कस्बे में कमरे में लटकता मिला दुकानदार का शव, मचा कोहराम
वजीरगंज। थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित महराजगंज कस्बे में चाय की दुकान चला रहे दीपू मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य निवासी मुरावन पुरवा उमरीबेगमगंज का शव शुक्रवार देररात्रि कमरे में लटकता मिलने से घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ज्योति मौर्य ने बताया कि पति काशीपुर के महाराजगंज तिराहे पर चाय की दुकान चलाते थे। बाजार में ही किराए के मकान में रहते थे।