रंका: रंका कंचनपुर पंचायत में ताश खेल रहे लोगों ने पुलिस बुलाने की बात पर सरवन ठाकुर को सर पर मार कर किया घायल
Ranka, Garhwa | Sep 17, 2025 इस संबंध में सरवन ठाकुर ने बताया कि मैं बीएमसी के पास जा रहा था जहां पर ताश खेल रहे हैं कुछ लोगों ने कहा कि तुम पुलिस को बुलाते हो और का कर उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट किया जिससे सर पे किसी भारी वस्तु से सर पे मारने पे लगने से मैं घायल हो गया