एटा: नॉएडा से नौकरी की बात कर लौट रहे गांव सलेमपुर निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति को गुलाबपुर समीप अज्ञात वाहन ने रौंदा, हुई मौत
Etah, Etah | Sep 15, 2025 थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी 31 वर्षीय विनय कुमार पुत्र सुखबीर सिंह रविवार की शाम नॉएडा नौकरी की बात करके वापस घर लौट रहा था, थाना पिलुआ क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव गुलाबपुर समीप रोडवेज से उतरा तभी अज्ञात वाहन ने उसको रोंध दिया गंभीर हालत में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया उपचार के दौरान मौत हो गई। बॉडी को पीएम हाउस भेजा है।