बरेली: चलती बाइक पर लुटेरों ने परिवार को बनाया निशाना, महिला और बेटी घायल, डेलापीर इलाके की घटना
बरेली में मंगलवार देर रात डेलापीर इलाके में नकाबपोश लुटेरों ने चलती बाइक पर बैठे एक परिवार को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। लुटेरों ने महिला का पर्स छीन लिया। छीना-झपटी के दौरान महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।