केवलारी: बस स्टैंड केवलारी में विशाल मढ़ई का आयोजन, दूर-दूर से आए ग्रामीण
Keolari, Seoni | Nov 2, 2025 बस स्टेण्ड केवलारी में किया गया विशाल मढई का आयोजन दूर-दूर से आये ग्रामीण जन कार्तिक माह में मढई मेले सिवनी जिला में आयोजित हो रहे इसी कड़ी में तहसील केवलारी मुख्यालय केवलारी में आज दिन रविवार को बस स्टेण्ड में विशाल मढई का आयोजन किया। रात्रि 7 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 वर्षों से बस स्टेण्ड केवलारी के दुकानदारों के व्दारा विशाल मढई का आयोजन कराय