अंबिकापुर: रामगढ़ में देवलाल यादव ने बताया, भाजपा नेता पिछले दिन रामगढ़ पहाड़ पर पहुंचे थे, खानापूर्ति हुई: पब्लिक एप की टीम
हम आपको बता दे कि आज दिनांक 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को शाम 4:30 में पब्लिकेशन की टीम को उदयपुर क्षेत्र के निवासी देवलाल ने रामगढ़ में पिछले दिनों भाजपा के टीम पहुंची हुई थी जहां बस खाना पूर्ति करके चल गए उनका कहना था कि अदानी के विस्फोट से रामगढ़ के पहाड़ सुरक्षित है।जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीण देवलाल ने कहा भाजपा अनदेखा कर रहे और राजनीति कर रही है।