बेरमो: पीड़वाटांड़ में बाइक धू-धू कर जली, तेज धमाके से मचा हड़कंप
Bermo, Bokaro | Nov 3, 2025 बेरमो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत पीड़वाटांड़ में एक बाइक धू-धू कर जलकर खाक हो गया है।घटना के दौरान तेज धमाके से स्थानीय लोगों में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गई थी।सोमवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि रविवार सोमवार मध्य रात्रि को बाइक संख्या JH09-BF-7507 में अचानक आग लग गई।