छतरपुर: डॉ कौशल पलामू के दो वीर शहीदों के श्राद्धकर्म में हुए शामिल, स्मृति में किया पौधारोपण
पलामू जिले के हैदर नगर प्रखंड के ग्राम परता के शहीद सुनील राम और ग्राम बरेवा निवासी शहीद संतान मेहता के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए उनके नाम पर पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगा कर नम