चंद्रदीप थाना में शनिवार को लगाया गया जनता दरबार लोगो ने बताई परेशानी।
चंद्रदीप थाना सरकारी निर्देश का पालन करते हुए शनिवार को थाना परिसर में सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। चंद्रदीप थाना के एस एच ओ राजेंद्र साह, सी ओ रंजन कुमार दिवाकर, सी आई धनराज सिंह थे जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे।