हसपुरा: नवरात्र के नवमी तिथि को मां दुर्गा की सिद्धिदात्री रूप में पूजा-अर्चना, पूजा स्थल पर 'या देवी सर्वभूतेषु' से गुंजे
हसपुरा तहसील के पटेल चौक ,हसपुरा बड़ी फिल्ड , मेन बाजार , नरसंन रोड , सीएचसी अस्पताल परिसर , ईटवां , पचरूखिया , सोनहथु, सिहाड़ी ,बंधुविगहा, कोईलवां के अलावा विभिन्न दुर्गा पूजा स्थल पर बुधवार, को सिद्धिदात्री की पूजा हुई।पूजा स्थल पर या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता के उदघोष से गुंजेमान रहा।