शाहजहांपुर।एसआईआर के बाद निर्वाचन विभाग ने जनपद की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार जिले में पांच लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। सबसे अधिक कटौती नगर विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां से 1 लाख 27 हजार से ज्यादा नाम काटे गए। एसआईआर से पहले जिले में मतदाताओं की संख्या 23 लाख से अधिक थी, जो अब घटकर 18 लाख 40 हजार 892 रह गई है।