डीग: जाटौली थून के युवकों पर अपहरण कर जानलेवा हमला करने का आरोप, पीड़ित ओमवीर को आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया
Deeg, Bharatpur | Nov 24, 2025 थाना जनूथर क्षेत्र के नगला देशवार निवासी ओमवीर पुत्र रामगोपाल (उम्र 29 वर्ष) ने गांव जाटौली थून के कुछ लोगों पर घात लगाकर जानलेवा हमला करने और अपहरण का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित द्वारा दी गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर थाना जनूथर में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।