सुगौली: सुगौली में आ रही बाढ़ से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र प्रभावित, थाना, स्टेडियम, सड़क और खेतों में घुसा पानी
सिकरहना नदी से निकले बाढ़ के पानी से सुगौली के कई गांव,शहर के कई वार्ड और बड़े क्षेत्रफल में खेती हुआ प्रभावित। सोमवार को बारह बजे मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सिकरहना नदी का जल स्तर माध्यम गति से बढ़ रहा है। जिससे पानी निकल कर कई क्षेत्रों में फैल रहा है।