हनुमानगढ़: जिले में घग्घर नदी के सीपेज से फिर फैला सेम का खतरा, मौके पर पंप हाउस नाकारा, हजारों किसानों की फसलें हो रही हैं चौपट
जिले में घग्घर नदी के पानी के सीपेज ने एक बार फिर से किसानों की नींद उड़ा दी है। दरअसल निकटवर्ती गांव मुंडा से भेरूसरी गांव तक घग्घर नदी और आईजीएनपी नहर के समांतर बहाव के कारण पिछले 3 वर्षों से नदी में अत्यधिक पानी आ रहा है। इसका सीधा असर सेम सुधार क्षेत्र पर पढ़ रहा है। जहां सीपेज बढ़ने से दोबारा सेम फैलने लगा है, जिससे किसानों की फसलें चौपट हो रही है।