तरबगंज: शादी के छह माह बाद फंदे पर लटकी नवविवाहिता, दहेज हत्या में पति समेत पांच पर तरबगंज पुलिस ने दर्ज किया केस, ससुर गिरफ्तार
तरबगंज थानाक्षेत्र के उदवत नगर में नवविवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।थाना कौड़िया के खाले जमथरा निवासी छविलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रोशनी की शादी बीते 05 जून को रमेश कुमार के साथ की थी तथा क्षमतानुसार दानदहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे