बटियागढ़: पड़रिया मार्ग पर बाइक सवार युवक अचेत अवस्था में मिला, डायल 112 ने सिविल अस्पताल भेजा
हटा थाना पुलिस की डायल 112 टीम को बटियागढ़ ब्लॉक के पांडाझिर पड़रिया मार्ग पर एक युवक सड़क पर अचेत अवस्था मे पड़ा मिला जिसको सिविल अस्पताल हटा भेजा गया,युवक की शिनाख्त राजेन्द्र राज उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में की गई है, घटनास्थल पर युवक की बाइक की पड़ी मिली हैं, घटना के सम्बंध में फिलहाल कारण स्पस्ट नही है,