धमतरी: आमापारा में जलभराव, नाली निर्माण अधूरा होने के कारण जलभराव से अब तक नहीं मिली निजात; निगम के दावों की खुली पोल
सुबह से हो रही बारिश से शहर एक बार फिर से पानी पानी नजर आ रहा है इस दौरान आमापारा भी जलमग्न दिखाई दिया आपको बता दें कि नगर निगम के द्वारा शहर के वार्डो को जल भराव की स्थिति से बचाने के लिए बारिश से पहले खूब दावे किए गए वही इसी कड़ी में आमापारा में नाली का निर्माण भी कराया जा रहा था साथ ही दावा किया जा रहा था