नैनीताल: ऑडिट के दौरान पालिकाध्यक्ष के कमरे में पहुंचने पर हुआ बवाल, सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाए अभद्रता के आरोप
नगर पालिका कार्यालय में चल रहे ऑडिट के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब पालिकाध्यक्ष कक्ष में एक सभासद भीतर घुस गई। सभासद का आरोप है कि पालिकाध्यक्ष ने उन्हें लताड़ कर बाहर करवा दिया, जबकि पालिध्यक्ष की एक रिश्तेदार ऑडिट कक्ष में ही बैठी हुई थी। गुरुवार करीबन 6:00 बजे की घटना है इस समय नैनीताल नगर पालिका में बवाल हुआ