मांझी: एक सप्ताह से लापता युवक का अब तक नहीं मिला सुराग, परिजन हैं परेशान
Manjhi, Saran | Nov 9, 2025 मांझी थाना क्षेत्र के कौरु धौरु के एक युवक का लापता होने का मामला अब भी अनसुलझा है। परिजन जिसके तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। रविवार को करीब 3:00 बजे मांझी थाना बाजार पर पहुंचे लापता युवक के भाई उसकी तस्वीर दिखाकर लोगों से पूछते फिर रहे हैं इन्हें कहीं देखा है क्या। परिजनों को किसी अनहोनी का डर सता रही है।