मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में शनिवार देर शाम करीब सात बजे में अचानक आग लगने से दो परिवार का घर पूरी तरह राख हो गया। इस घटना में चुनचुन सहनी का दो बकरी झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। और घर में रखे 15 हजार रुपए नकद समेत अनाज कपड़ा बर्तन सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं रामप्रीत सहनी के घर के सभी सामान और 27 हजार रुपए राख हो गए।