फुलवरिया: फुलवरिया में विद्युत विभाग की विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों पर मामला दर्ज, ₹60 हजार से अधिक का जुर्माना
फुलवरिया थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग स्थान पर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनके खिलाफ फुलवरिया थाने में मामला दर्ज कर 60 हजार 627 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।