आठनेर: नगर में नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
Athner, Betul | Sep 21, 2025 अगामी दशहरा त्यौहार को लेकर आठनेर थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग और दुर्गा मण्डल समिति सदस्य सहित डीजे संचालक मुख्य रूप से उपस्थित रहे थाना प्रभारी द्वारा 22 सितम्बर से शुरू हो रहे शारदेय नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर बैठक में समिति सदस्यों से चर्चाएं कि गई और नगर में शांति बनाएं रखने कि अपील की।