सत्तर कटैया: सत्तर कटैया प्रखंड के विद्यालय मेनहा में जीविका दीदी के रसोई का डीडीसी ने किया शुभारंभ
"*अन्य पिछड़ा वर्ग +2 कन्या उच्च विद्यालय, मेनहा, सहरसा में 'जीविका दीदी की रसोई' का भव्य शुभारंभ*" नारी सशक्तिकरण और पोषणयुक्त भोजन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज अन्य पिछड़ा वर्ग +2 कन्या उच्च विद्यालय, मेनहा, सहरसा में "जीविका दीदी की रसोई" का शुभारंभ किया गया । यह रसोई अब केवल एक भोजन केंद्र नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है । इ