मशरक: आपदा प्रबंधन मंत्री ने व्यवसायी के निधन पर शोक जताया, गोला मंडी में परिजनों से की मुलाकात
Mashrakh, Saran | Nov 25, 2025 मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मशरक गोला मंडी के खाद बीज के थोक प्रसिद्ध व्यवसायी लाल साहेब प्रसाद का बीते दिनों पहले निधन हो गया था। मंगलवार की दोपहर 2 बजें के लगभग बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने मृत व्यावसायी के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। मौके पर जेपी गुप्ता, सुबोध रंजन सिंह,दुर्गेश प्रसाद, प्राण सेठ,पवन प्रसाद,आनंद प्रसाद,