तारानगर: ₹ 01 लाख करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण को नगरपालिका तारानगर से देखा गया, पीएम मोदी ने बांसवाड़ा से किया समर्पित
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली वाया चूरू वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से यात्रीगणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा 271 करोड़ से कर्मसाना फीडर योजना का शुभारंभ होने से तारानगर सहित सम्पूर्ण जिले की पेयजल व्यवस्था में निश्चित तौर पर और अधिक सुधार होगा। इस दौरान जागिड़ ने कहा कि इससे राजस्थान स्मृद्ध होगा।