बेगुं: 21 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की सहमति को लेकर ठेकाकर्मी के शव का बेगू एसडीएच में हुआ पोस्टमार्टम
21 लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की सहमति को लेकर ठेकार्मी के शव का बेगू एसडीएच में बुधवार शाम 5 बजे हुआ पोस्टमार्टम। गुणया में शटडाउन के बाद ग्यारह हजार केवी की लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से 35 वर्षीय श्यामलाल धाकड़ निवासी मेघपुरा की हुई मौत। मुआवजा लेने की बात को लेकर परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर पीएम करवाया गया।