लखीमपुर: कलक्ट्रेट में जिले के प्रभारी मंत्री व सदर विधायक ने पोषण माह का शुभारंभ किया, खीर खिलाकर बच्चों को दुलारा
लखीमपुर खीरी जिले में पोषण माह की शुरुआत कलक्ट्रेट परिसर से हुई। प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने छोटे बच्चों को गोद में लेकर खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस दौरान महिलाओं, बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।