चन्द्रपुरा: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदा किया गया, महिलाओं ने अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा
चंद्रपुरा प्रखंड नर्रा पंचायत के पहाड़ी मंदिर दुर्गा पूजा नर्रा में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गई। खोइचा भराई के बाद माता की प्रतिमा को विसर्जन के लिए श्रद्धालुओ ने राजाबन्ध लेकर ले गये ओर भावभीनी आंखों से विर्सजन किया। शुक्रवार की संध्या 5 बजे से लेकर 7:30 बजे तक शांतिपूर्ण विसर्जन कार्यक्रम चला। यहां लगातार 8 बर्षो से पहाड़ी मंदिर कमिटी की....