बालाघाट: रानी अवंती बाई चौक पर हम फाउंडेशन ने 52वां राष्ट्रगान किया, देशभक्ति व अनुशासन की भावना जगाई
। हम फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय प्रकल्प “2 मिनट राष्ट्रगान—आओ करें राष्ट्र का सम्मान” के अंतर्गत रानी अवंती बाई चौक पर 52वां राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाकर राष्ट्रगान के प्रति समर्पण और अनुशासन विकसित करना है। महाकौशल प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई के नेतृत्व में किया हुआ।