कप्तानगंज: कप्तानगंज में चोरों का तांडव: आधा दर्जन दुकानों के ताले टूटे, नकदी और सामान चोरी, एक चोर गिरफ्तार, ताला तोड़ते का वीडियो
कुशीनगर कप्तानगंज में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़कर रुपये की नकदी और सामान उड़ा लिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। चोरों ने नहर के पास स्थित कंपोजिट शराब की दुकान,स्टेशन रोड पर रजत पतंजलि, चांदनी चौक पर श्याम ट्रेडर्स,सुभाष चौक पर दुर्गेश कसौधन, हरिहर फ्लावर, सुभाष चौक नहर रोड पर राहुल बेकर्स आदि दुकानों मे हुई चोरी