पेटरवार: पिछरी गांव में 11 हजार वोल्ट की तार जोड़ने पर महिलाओं का हंगामा, पहुंची पेटरवार पुलिस
पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में मंगलवार समय लगभग साढ़े बारह बजे 11 हजार वोल्ट की तार जोड़े जाने पर महिलाओं ने हंगामा किया।जिसके बाद बिजली विभाग के सूचना पर पेटरवार पुलिस पहुची।बताया जाता है कि पिछरी गांव में 5 अक्टूबर को फोर पोल से 11हजार वोल्ट की तार टूटकर गिर गया था। तार घर के ऊपर से ले जाया गया है। हादसे की संभावना को लेकर घर की महिलाओं ने तार को।