वैर: बेरी के मनीराम बाबा मंदिर पर जीएसटी उत्सव की संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन, विधायक बहादुर सिंह रहे मुख्य अतिथि
Weir, Bharatpur | Sep 27, 2025 शनिवार दोपहर 2 बजे से विधानसभ क्षेत्र वैर के गाँव बेरी के मनिराम बाबा मन्दिर पर जीएसटी उत्सव संयुक्त संगोष्ठी रखी गई है जिसमें मुख्य अतिथि वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने भाग लिया। विधायक बहादुर सिंह कोली ने बीजेपी के 6 मंडलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीएसटी की दर कम किए जाने के बारे में अवगत कराया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक