बड़वाह: बड़वाह के ज्योतिर्मय मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांग बालिकाओं ने मनाया सांझा माता पर्व
मध्यप्रदेश के बड़वाह दशहरा मैदान स्थित ज्योतिर्मय मुक बधिर निशुल्क विद्यालय की दिव्यांग छात्राओं ने श्राद्ध पक्ष के दौरान 16 दिन तक चलने वाला सांझा माता का पर्व मनाया जा रहा है।शनिवार को शाम पांच बजे दिव्यांग छात्राओं ने सांझा माता की गोबर से अलग-अलग आकृतियां बनाकर पूजा कर पारंपरिक परंपरा का निर्वाह किया। व साझा माता से सुख शांति की कामना की।