डीग: श्री जड़खोर गोधाम में श्रीकृष्ण-बलराम गो-अराधन महोत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा भव्य आयोजन
Deeg, Bharatpur | Sep 21, 2025 श्रीजड़खोर गोधाम में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक श्रीकृष्ण-बलराम गो-अराधन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन होगा। नवरात्र के पावन अवसर पर होने वाले इस धार्मिक उत्सव में देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो चुका है। कथा स्थल को भव्य रोशनी के साथ सजाया गया है।