मावली: भटेवरिया तालाब से सिंचाई के लिए निकलने वाली छोटी माइनर नहर का गैट खराब होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया
Mavli, Udaipur | Sep 21, 2025 उदयपुर जिले के भटेवर पंचायत में स्थित सबसे बड़े जल स्त्रोत भटेवरिया तालाब से सिंचाई के लिए निकलने वाली छोटी माइनर नहर का गैट खराब होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। ग्रामीणों द्वारा रविवार शाम 5 बजे सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह गया।