कासगंज: देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी सोरों जी में लगाई पंचकोशी परिक्रमा
देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर रविवार को शूकरक्षेत्र धाम सोरों जी में पारंपरिक पंचकोशी परिक्रमा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हर की पौड़ी गंगा तट पर उमड़ी। गंगा स्नान व भगवान वराह की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने “ॐ जय गंगे, ॐ जय वराह” के संकीर्तन के साथ परिक्रमा प्रारंभ की।