पाटी: साधन सहकारी समिति दुबड़ के काश्तकारों ने मंगलवार से सरकारी तंत्र के खिलाफ बिच्छू घास लगाकर विरोध जताने का किया ऐलान
Pati, Champawat | Apr 21, 2025 पाटी विकासखंड के साधन सहकारी समिति दुबड़ के काश्तकारों का तीन सूत्री मांगों पर सुनवाई न होने के कारण मंगलवार से सरकारी तंत्र को बिच्छू घास लगाकर विरोध जलाने का ऐलान किया है। बीते डेढ़ माह से अधिक समय से लगातार काश्तकार अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार से काश्तकारों का आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा