नाथनगर: नाथनगर सुजापुर में माँ दुर्गा का आगमन, परम्परानुसार निकला बोधन घट, कौड़ी लूटने उमड़े भक्त
सुजापुर दुर्गा मंदिर में सोमवार से मां दुर्गा का आगमन हो गया। परंपरा के अनुसार मंदिर से ढोल-ढाक, शंख और गाजे-बाजे के साथ करीब 11 बजे बोधन घट निकाला गया। यह घट विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कराया गया और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पात्र में गंगाजल भरकर जयकारों के साथ मंदिर वापस लाया गया।