सोनारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को 3:00 मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश प्रसाद उर्फ जीतू (27) के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटाडीह स्थित टंकी मैला रोड इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है।