महेंद्रगढ़: पानीपत में महेंद्रगढ़ की लड़की का अपहरण, बस स्टैंड से भाई-दादी के साथ लौट रही थी, कार में डाल ले गए
पानीपत में एक लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है। लड़की अपनी दादी और भाई के साथ उत्तर प्रदेश से लौट रही थी। पानीपत के नए बस स्टैंड के पास से उसको गाड़ी में सवार युवक जबरन उठा कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।