बेगूसराय: कारगिल भवन में आवास पूर्ण कर चुके लाभुकों के बीच प्रतीकात्मक चाभी वितरित, सहायक समाहर्ता रहे मौजूद
समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास पूर्ण कर चुके लाभुकों के बीच गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रतिकात्मक चाभी का वितरण सोमवार की दोपहर 03:00 बजे किया गया. इस मौके पर सहायक समाहर्ता अजय यादव, निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर समेत अन्य मौजूद थे.